
मुख्य समाचार
पिता के डांट से क्षुब्ध युवक ने कनहर पुल से कूदकर आत्महत्या का किया प्रयास।
- राह से गुजर रहे पड़ोसी ने लोगो के सहयोग से सी एच सी पहुचाया।
दुद्धी-सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र अन्तर्गत नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 दुद्धी निवासी दीपू उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने मामूली सी बात पर आत्महत्या के नियत से कनहर पुल के क्षलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त का प्रयास किया। पर होनी को कुछ और मंजूर था,घायल व्यक्ति का दुद्धी सी एच सी में ईलाज चल रहा है ।
ज्ञात हो कि उक्त युवक महाराष्ट्र में मजदूरी करता है ,कुछ दिनों पूर्व दुद्धी आया है ।उक्त युवक की मा का कुछ वर्षों पूर्व देहान्त हो गया था । पिता के 4 बच्चे है मजदूरी करके बच्चों का लालन पालन राजेन्द्र करते है।
Live Share Market