मुख्य समाचार
रायपुर थाना क्षेत्र के देवरी बंधी मे लाश मिलने से सनसनी।

सोनभद्र -सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य –
रायपुर थाना क्षेत्र के देवरी मय देवरा बंधी मे लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बतादें कि रायपुर थाना क्षेत्र के रतुआ गांव के संजय मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य खलियारी बाजार में मोटरसाइकिल रिपेयर का काम करता था।बिगत चार दिन पहले वैनी बाजार में कुछ लोग के साथ शराब का सेवन किया और उसी दिन से लापता हो गया।
आज उसकी लाश देवरी मय देवरा की बन्धी में मिली है।बहर हाल जो भी हो पीएम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।