ब्रह्मा कुमारी तपोवन कॉम्लेक्स, विन्ध्य नगर , सिंगरौली द्वारा समाज सेवियों का किया गया सम्मान।

सुरेश गुप्त’ग्वालियरी’
विन्ध्यनगर- सिंगरौली/सोनप्रभात
आध्यात्मिक उत्थान व समाज सेवा में अग्रणी, विश्व मे सुख ,शान्ति, प्रेम, सद्भाव का वातावरण स्थापित करना व अंतर्मन को शुद्धता व स्वर्णिम संसार की परिकल्पना व लोगों को बुरे कर्मो के प्रति सचेत करना ही हमारा मुख्य मिशन है।
उपर्युक्त संदेश प्रदान करते हुए बी के शोभा दीदी (शाखा प्रभारी) ने आज अपने परिसर में कोविड 19 के विरुद्ध सेवा रत समाज सेवियों को सम्मानित करते हुए कहा- हमे यदि इस बीमारी से लड़ना है तो अपने अंतस को मजबूत बनाना होगा। ऐसे संक्रमण काल मे इस बीमारी से बचने का सबसे कारगर उपाय राज योग व ईश्वर के प्रति सम्पूर्ण आस्था व विश्वास ही है ।
भोपाल से पधारे ब्रह्मा कुमार बी के दीपेन ने संस्था के कार्य और उद्देश्य व परम शिक्षक व सद्गुरु के गुणों का बखान करते हुए अपने अपने संतानों के लिए सुख शांति के लिए आशीर्वाद की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा समाज सेवी व्यापारियों तथा समाचार पत्र से जुड़े महामारी के विरुद्ध संघर्ष रत योद्धाओं को शॉल , स्म्रति चिन्ह और मिष्ठान प्रदान कर सँयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजा राम केशरी , अभिलाष जैन, आशा गुप्ता ,रेणु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल तथा अनेक समाज सेवी जनों का स्वागत व सम्मानित किया गया।
सोनप्रभात न्यूज के संवाद दाता सुरेश गुप्त ग्वालियरी को भी इस संघर्ष मे योग दान व सह भागिता के लिये सम्मानित किया गया।
अंत मे स्वल्पाहार के साथ कार्य क्रम को समापन करते हुए राजाराम केशरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रमो से ऊर्जा मिलती है ।