gtag('config', 'UA-178504858-1'); ब्लड बैंक दुद्धी से 33 मरीजो को एक माह में मिला लाभ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारस्वास्थ्य

ब्लड बैंक दुद्धी से 33 मरीजो को एक माह में मिला लाभ।

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन और चाइल्ड स्पेशलिस्ट के तैनाती की मांग लोगो ने किया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र/सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 मई 2020 को प्रारंभ हुआ ब्लड बैंक का एक माह पूरा हुआ 1 माह के भीतर 33 मरीजों को ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड बैंक होने के कारण कई लोगों की जाने बचाई जा सकी अक्सर गंभीर मरीज रेफर ब्लड बैंक की कमी से हो जाया करते थे , जिसके कारण रास्ते में उनकी मौत हो जाया करती थी।

अब इस आदिवासी क्षेत्र में यह बीते दिनों की बात मानो हो गई हो , ब्लड बैंक में स्थाई तौर पर एक चिकित्सक की तैनाती की आवश्यकता है जिससे ब्लड बैंक का तात्कालिक लाभ बड़े पैमाने पर गरीबों को मिल सके अक्सर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है , गंभीर मरीजों की मानिटरिंग के लिए अतिरिक्त चिकित्सा की आवश्यकता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में है। एक चिकित्सक का स्थानांतरण भी हुआ है और उनके स्थान पर अभी तक कोई दूसरा चिकित्सक के तैनाती नहीं हुई है स्वास्थ्य महकमा चाइल्ड स्पेशलिस्ट और सर्जन की कमी को शीघ्र पूरा कर दे तो ब्लड बैंक का आदिवासी बाहुल्य पिछड़े क्षेत्र की गरीब जनता को पूरा लाभ मिल जाता , इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नान्हूराम ,श्याम बिहारी ,ईश्वर प्रसाद आदि ने स्थानांतरित चिकित्सक के स्थान पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट और जनरल सर्जन के तैनाती की मांग सरकार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से किया है । ज्ञात हो कि दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से विगत माह डॉ शाह आलम अंसारी का स्थान्तरण जुगेल गांव हुआ है ,परन्तु उनके स्थान पर नये चिकित्सक की तैनाती नही हुई है ।जनहित में शीघ्र इस आदिवासीय क्षेत्र में चिकित्सक की तैनाती हो।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close