महेंद्र प्रसाद जायसवाल बने जायसवाल युवा मंच के मंडल अध्यक्ष।

- वेदव्यास सिंह मौर्य-सोनप्रभात-सोनभद्र
11 जून 2020 को जायसवाल युवा मंच उत्तर प्रदेश के आह्वान के क्रम में प्रदेश सचिव श्री ओमप्रकाश जायसवाल की उपस्थिति में जनपद सोनभद्र जायसवाल युवा मंच के जिला अध्यक्ष संजय जायसवाल की अध्यक्षता में सोनभद्र के अंतर्गत विकासखंड नगवा में मंडल कार्यसमिति की 16 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे मंडल अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद जायसवाल को ,बनाया गया । जिसकी घोषणा जिलाध्यक्ष ने किया।
प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि जायसवाल युवा मंच का उद्देश्य प्रदेश में वैश्य समाज को संगठित करना है जब तक वैश्य समाज एकजुट होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं करेगा तब तक वैश्य समाज का उत्थान संभव नहीं है ।इस लिये इस प्रकार पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल जी के नेतृत्व में जायसवाल युवा मंच निरन्तर समाज को संगठित करने का काम कर रहा है ।आज बहुत कम ही समय मे जायसवाल युवा मंच कई राज्यो में काम करने लगा है जिससे चर्चा का बिषय पूरे देश मे होने लगा है।
उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्रीमती कलावती जायसवाल,मुद्रीका प्रसाद,संजय जाय0, अशोक कुमार,सुनिल कुमार,कैलाश जाय0,महामंत्री पद पर लालबहादुर.,संतोष कुमार मंडल मंत्री पद पर, प्रदीप कुमार. बजरंगी. शिवाकांत.राजनारायण.अशोक कुमार. हरे कृष्ण जाय. मंडल कोषाध्यक्ष पद पर.बेचन लाल जायसवाल को रखा गया है।