दुनियां जाए भाड़ में,सब अपने जुगाड़ में।

सोनप्रभात- सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य-
रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में यह कहावत चरितार्थ हो रही है, कि दुनियां जाए भाड़ में सब अपने जुगाड़ में।
लाकडाउन खुलते ही यहां के कुछ व्यापारी सोशल डिस्टेंसिग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। न तो किसी ने मास्क लगाया है ,नहीं सेनेटाइज ही किया जा रहा है। खलियारी बाजार एक ऐसी बाजार है, जहां यूपी बिहार दोनों प्रदेश के लोग प्रति दिन आते हैं।
कहीं से प्रवासी मजदूर भी आते हैं तो बाजार में रुककर जरूरत की सामान लेकर ही जाते हैं।एक तरफ जहां देश में आठ से दस हजार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं वहीं कुछ ब्यापारी अपने निजी स्वार्थ के लिए सारे नियम कानून को ताक पर रखते हुए लोगों को महामारी की आग में झोकना चाहते हैं।
रायपुर पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है।शासन प्रशासन को गम्भीरता से देखना होगा अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती है।