मुख्य समाचार
कुदरी में बाइकसवार अनियंत्रित होकर गिरा, हालत गम्भीर,ग्रामीणों ने बुलाया एम्बुलेन्स।

लिलासी -सोनभद्र
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी- सोनप्रभात
म्योरपुर विकासखण्ड के कुदरी ग्राम सभा मे एक मोड़ के पास तेज गति से जा रहा बाइकसवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे उसकी बाइक खाई में जाने से बची हालांकि उसे काफी गम्भीर चोटे आयी। युवक के मुंह से लगातार रक्तस्राव हो रहा था।
बाइकसवार चेतसिंह उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र रामसुंदर गोड़ निवासी जुर्रा का युवक बताया जा रहा है। बाइक सवार नशे की हालत में था। आस पास के ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में देखकर उठाया गया। एम्बुलेन्स को गांव के ही एक युवक द्वारा फोन कर दिया गया था।
खबर लिखे जाने तक एम्बुलेन्स घटना स्थल पर पहुँच रही थी।