सनसनी -: कोर्गी – पिपरड़ीह बालू साईड पर पर संदिग्ध स्थिति में मिला शव।

- – बालू साईड पर लेबलिंग का कार्य करता था मृतक गोरख सिंह।
- -रात्रि में प्रशासन की सह पर मानक को ताक पर रखकर अवैध खनन बददस्तूर जारी।
जितेंद्र चंद्रवंशी- दुद्धी- सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी विकासखंड के दुद्धी कोतवाली अंतर्गत कोर्गी – पीपरडीह बालू साईड पर आज प्रातः शव मिलने की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिला तो सनसनी फैल गई । कनहर नदी कोर्गी पीपरड़ीह बालू साईड पर नदी के मध्य में गोरख सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र मदन सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 पीपरडीह दुद्धी के रूप में पहचान हुई।
परिजनों की मानें तो मृतक बालू साईड पर बालू लेवलिंग का काम करता था और उसके पिता का कथन था कि साईड पर चल रहे रात्रि में अवैध खनन कर रहे मशीनों के चपेट में आने से मृत्यु हुई होगी जबकि साथ में मौजूद मृतक का भाई हत्या की आशंका जता रहा था । प्रशासन की सह पर रात्रि में खनन जमकर किया जा रहा जबकि रात्रि में खनन की इजाजत नहीं है।
क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने भी इस बारे में कई बार आपत्ति लिखित में शासन प्रशासन को दर्ज कराई। परंतु सूत्रों की माने तो खनन कर्ताओं की सरकार में ऊंची पैठ होने के कारण कोई फर्क नहीं पड़ा, एनजीटी के आदेश का कोई पालन नही हो रहा है और सड़कें खंडहर में तब्दील है , बालू साईड के आवागमन का मार्ग दुर्गम है और कहने को तो कागजों में नियम कानून काफी है लेकिन पैसा है कि बोलता है ।
अभी विगत दिनों नगवा बालू साइट पर हुए हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि पीपरडीह कोर्गी बालू साईड पर संदिग्ध अवस्था में शव का पाया जाना आस पास गांव शहर में सनसनी पैदा कर दिया है। इस क्षेत्र के आदिवासी गरीब मजलूम के हक हकूक और प्रकृति का जमकर दोहन प्रशासन की शह पर किया जा रहा है , मृतक की लड़की कल खाना अपने पिता को खिलाकर लौटी थी तो शायद उसे नहीं पता था की पिता से उसकी आखिरी मुलाकात हो रही है , बालू की रेत पर मृतक की पुत्री का रो रो कर बुरा हाल था दहाड़े मारकर रोती बिलखती आदिवासी लड़की मानो असमय यतीम हो जाने के सदमे में बदहवास थी। शायद गरीब होना ही सबसे बड़ा अभिशाप है ।
मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव ने परिजनों से बात कर सरकारी मदद हेतु ₹500000 कराए जाने का शीघ्र आश्वाशन दिया ,साथ ही पत्नी को भी आर्थिक मदद का आश्वाशन दिया , परंतु स्थानीय ग्रामीण व अन्य परिजन शव नहीं ले जाने की जिद पर खड़े थे और क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के आगमन का इंतजार कर रहे थे ।
ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने मृतक के न्यायिक जांच की मांग किया है , मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी विंढमगंज थाना प्रभारी मौजूद रहे साथ में एसआई लाल बहादुर और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर रहे ।