पीपरडीह, पकरी में आदिवासियों की बालू खनन माफियाओं द्वारा दोहरे हत्या काण्ड की सी वी सी आई डी जांच हो – भाकपा माले

- – बालू खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले दुद्धी कोतवाल और CO को बरखास्त करो,
खनन पट्टा की सूची सार्वजनिक किया जाय और अवैध खनन पर रोक लगाई जा।- माले - – मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाये।- माले
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत पीपरडीह में खनन माफियाओं द्वारा आदिवासी की सुनियोजित हत्या पर भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य का0 विगन राम गोंड के नेतृत्व में जॉच दल ने मौके पर जाकर जांच की । भाकपा माले जांच दल का नेतृत्व करते हुए विगन राम गोंड ने कहा कि भाजपा सरकार में खनन माफियाओं द्वारा आय दिन गरीबों की हत्या किया जा रहा है , और स्थानीय पुलिस मुख दर्शक बनी हुई है।
लगातार हो रहे हत्या के जिम्मेदार है स्थानीय पुलिस प्रशासन। इनकी भूमिका का भी जांच हो तो दूध का दूध, पानी का पानी पता हो जाएगा। जांच दल मांग किया कि खनन माफियाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाय, मृतकों के आश्रितों को 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाय, लगातार हो रहे हत्या के जिम्मेदार दुद्धी कोतवाल और सी ओ को बरखास्त किया जाये। अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।