जिला अधिकारी ध्यान दे- मानक के विरुद्ध कराए जा रहे सिंचाई कूप निर्माण की जांच मांग भूमि स्वामी विधवा की नहीं हो रही सुनवाई।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात
दुद्धी तहसील अंतर्गत जनपद सोनभद्र के चपकी विकासखंड -बभनी में सरकारी कार्यों में मानक की अनदेखी का मामला विधवा कुसुम कुमारी पत्नी स्वर्गीय राम चरण मानक के अनदेखी कर घटिया पत्थर और कमजोर मसाले सीमेंट का प्रयोग कर कूप निर्माण जो 2015 से चल रहा है। लापरवाही की भेंट चढ़ गया। मौके पर घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है , और 5 साल हो गए परंतु कूप का निर्माण नहीं हो सका साथ ही निर्माण के नाम पर मनमाना करने को कार्यदाई संस्था मानो कसम मनमाना करने का खाया हो ।
इस संदर्भ में तहसील दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा जिला अधिकारी सोनभद्र को 2015 में भी अवगत कराया गया था ।वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी दुद्धी से लेकर कई लोगों से न्याय की गुहार विधवा द्वारा लगाया जा चुका है ,परन्तु काम तो शुरू हो गया लेकिन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे व्यथित महिला और उनके लड़के अवध बिहारी ने जल्द निर्माणाधीन कूप के मानक की अनदेखी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी महोदय से किया है ।