मुख्य समाचार
प्रेमी युगल ने रचाई शादी, मिला ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का साथ।

चौना- बभनी – सोनभद्र/सोनप्रभात
उमेश कुमार/ सत्यप्रकाश
बभनी विकासखण्ड के चौना ग्राम सभा में दो प्रेमी युगल ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सहायता से शिव मंदिर में शादी रचाई ।
बता दें कि युवक अवधेश कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी चौना तथा सुनीता पुत्री रामकरण निवासी फरीपान काफी अरसे से प्रेम संबंध में थे।
12 जून को चौना ग्राम प्रधान दीनदयाल जायसवाल वह बीडीसी माधव सिंह तथा ग्रामीणों के सहायता द्वारा लॉक डाउन की विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों का शादी संपन्न कराया गया।