कार्यवाही-: कर्तव्यों का निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में म्योरपुर एसओ निलंबित।

म्योरपुर- सोनभद्र
आशीष गुप्ता- सोनप्रभात
- – म्योरपुर में वृद्ध के हत्या के मामले में लापरवाही बरतने तथा समय से उचित कार्यवाही न करने के आरोप में सोनभद्र एस पी आशीष श्रीवास्तव ने की कार्यवाही।
- -निलंबन के बावजूद भी कार्यवाही की लिस्ट हो सकती लम्बी।
- -समय रहते लिया होता एक्शन तो टल सकती थी बृद्ध की मौत।
- -पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से जगी सोनभद्रवासियो की उम्मीदें, गरीबों की नही होगी अनदेखी ,कार्यवाही से जगाई आस।

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना के थानाध्यक्ष रमेश चंद्र राम का कार्य के प्रति शिथिलता और लापरवाही के कारण अपनी थानेदारी गंवानी पड़ी। सोनभद्र की मीडिया ने वृद्ध के मौत के मामले में पुलिस के नाकामी और लापरवाही को दिखाया था। जिससे सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कार्यवाही करते हुए प्रथम दृष्टया म्योरपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। हालांकि कार्यवाही की लिस्ट और लम्बी हो सकती है।
बताते चले कि मृतक के परिजनों और सूत्रों के अनुसार मौत की घटना के एक दिन पूर्व पुलिस गांव जाकर जमीन विवाद को लेकर दोनो पक्षों को समझाई थी। साथ ही दूसरे दिन सुबह थाने पर सुलह हेतु बुलाया था लेकिन पुलिस के जाने के कुछ घण्टे बाद मृतक गायब हो गया। मृतक को खोज पाने में नाकाम घर वाले रात में ही पुलिस को सूचना दिए लेकिन पुलिस ने बात को गम्भीरता से नही लिया। चर्चा तो यहाँ तक है,कि मृतक के घर वाले थाने में गुहार लगाने पहुँचे थे परंतु डांटकर भगा दिया गया था। जिसके कुछ घण्टे बाद ही वृद्ध के मौत की सूचना मिली ।
बहरहाल पुलिस अधीक्षक के कार्यवाही से महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है। वही क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक के कार्यवाही से संतुष्ट नजर आ रहे है, जनता की उम्मीदें अब बढ़ गयी है। गरीबों के साथ न्याय होगा इसका विश्वास पुलिस अधीक्षक के कार्यवाही से जनता को हुआ है।