धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या से क्षेत्र में सनसनी

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक बृद्ध की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।बतादें कि राजपुर गांव में बसन्तू चौरसिया 70 वर्ष शाम को भोजन करने के बाद खेत पर सोने जा रहे थे।काफी देर तक जब खेत पर नहीं पहुंचे तो परिजन खोज बिन करनें लगे।खोजते खोजते जब वोडाफोन टावर के पास पहुंचे तो देखे कि औधेमुंह पड़े हैं।वहीं उनकी मौत हो गई थी।
रात में ही शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर पांडेय लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिए।मृतक काफी अरसे से राजपुर मे अपने बहन के घर रहते थे।मृतक के जीजा जगन चौरसिया के तहरीर पर गांव के ही लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक ओझाई का भी कार्य करते थे।एक कारण यह भी हो सकता है।शाहगंज पुलिस गिरफ्तारी के लिए सम्भावित जगहों पर दविश दे रही है समाचार लिखे जाने तक आरोपी पकड़ से बाहर थे।