खलियारी से रावर्ट्सगंज का किराया डेढ़ सौ रूपये , दूरी 40 किमी

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
खलियारी से रावर्ट्सगंज की दूरी मात्र 40 किमी है,लेकिन किराया 150रू। है न ताज्जुब की बात।सरकारी आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं मैजिक टैम्पो चालक। सरकारी रेट के अनुसार प्रति किमी 67 पैसे किराया है उसे हम 70 पैसे मान लेते हैं तब भी 40 किमी का किराया मात्र 28 रूपए हुआ।लाकडाउन मे छूट देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया था कि जितने सवारी मे टैम्पो मैजिक बोलेरो या बस पास हैं उतने सवारी बैठाकर ले जा सकते हैं।लेकिन सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य होगा।लेकिन सारे नियम कानून को ताख पर रखते हुए न तो सेनेटाइज किया जा रहा है नहीं कोई मास्क लगा रहा है भूसे की तरह सवारियों को भरकर सवारी गाड़ियां चल रही हैं।
पुलिस क्यों रोकटोक करे जब मुंह मागी मुराद अपने आप मिल रही हो।रायपुर थाना में तो एक सरकारी कार खास व दो प्राइवेट कार खास रखें गए हैं, जिनका काम सिर्फ वसूली करना है।प्राइवेट कारखास स्थानीय होने के नाते जबरदस्ती मनमानी ढंग से वसूली करते हैं।वैनी क्षेत्र का प्राइवेट कारखास तो क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम किया हुआ है। जिसके कारण आटो. मैजिक.बस.व अन्य सवारी गाड़ी वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं।पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।