विक्षिप्त हालत में मिला वृद्ध का नरकंकाल,सनसनी।

उमेश कुमार- बभनी,सोनभद्र- सोनप्रभात
बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमहल टोला में एक नरकंकाल मिलने से आस पास के लोगो मे सनसनी फैल गयी। नरकंकाल की पहचान 70 वर्षीय वृद्ध धर्मजीत के तौर पर हुई । कंकाल गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति के खेत मे सन्दिग्ध परिस्थितियों मे मिला है, आपको बता दें कि मृतक का कोई सन्तान नही है।मृतक के भतीजे ने कंकाल की पहचान की।
मृतक के भतीजे ने मामले की सूचना बभनी पुलिस को दी। हालांकि परिजन शव का पोस्टमार्टम नही करवाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अपनी कानुनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी के कमरहल टोला निवासी 70 वर्षीय धर्मजीत का शव गांव के ही निवासी बासदेव के खेत मे मिला। शव की हड्डीया उपर तक दिखाई दे रही थी। काफी देर बाद पहुचे परिजनो ने शव की पहचान की। मृतक के बच्चे नही है, जिसके चलते मृतक के भतिजे मातासरन की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।