दरनखाड़ निवासी महिला के साथ छेड़छाड़, गांव के लोगो द्वारा मारपीट का लगाया गम्भीर आरोप।

- महिला ने थाने में तहरीर देकर किया दोषियों पर कार्यवाही की मांग।
बभनी सोनभद्र- उमेश कुमार, सोनप्रभात
बभनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी की निवासी एक महिला ने घर के पास के ही कुछ अवांछित लोगो द्वारा मारपीट कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरनखाण की निवासी प्रतिमा देवी पत्नी धर्मजीत केवट निवासी ग्राम बभनी ( दरनखाण ) थाना – बभनी जनपद सोनभद्र की निवासी है जिसे ग्राम पंचायत के ही राजेन्द्र केवट, बुधनराम, जानकी, हरिप्रसाद, पुत्र गण जानकी केवट ग्राम पोखरा पोस्ट चैनपुर, के द्वारा प्रार्थिनी को अकेले घर मे खाना बनाते समय शाम के लगभग 7:00 बजे पति की अनुपस्थिति और सभी नशे का धुत हो करके छेणछाण व मारपीट की गई थी।
पीड़ित ने बताया कि मेरे घर में घुसकर मां बहन की गाली देते हुए आंगन में मारपीट होने से कपड़ा फाड़ने के बाद जान बचाते हुए महिला जोर जोर से आवाज देने लगी और मारपीट होने से पीड़ित महिला को काफी चोटें भी आई है और किसी तरह पीड़ित महिला जान बचाकर भागी और अपने पति को बुलाई जिसके बाद महिला ने बभनी थाना में लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग महिला ने किया है।