gtag('config', 'UA-178504858-1'); ग्रामीणों ने दो माह से जले ट्रांसफार्मर को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ग्रामीणों ने दो माह से जले ट्रांसफार्मर को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन।

उमेश कुमार – सोनप्रभात – बभनी/सोनभद्र।-

  • मामला बभनी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवर का।

बभनी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवर में ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था में दो माह से जले ट्रांसफारमर को सही कराने को लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत किए लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने सुध नहीं लिया।

जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा उग्र रूप से मोर्चा खोल कर लगातार दो दिनों से बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि दो माह से हमारे गांव का ट्रांसफार्मर खराब है और दूसरा ट्रांसफार्मर बगल में बरवाटोला गांव का है वह भी हफ्ते भर से खराब चल रहा है जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा कई बार विभाग को दिया गया है और टोल फ्री नंबरों पर भी शिकायतें दर्ज करा दी गई हैं इसके बावजूद विभाग का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति देखने भी नहीं आ रहा है इतना ही नहीं जब गांव में बिजली खराब होती है तो सब लोग मिलकर के एक एक घर से मिलाकर 40 रुपए लगाकर प्रतिव्यक्ति लाईनमैनों को देकर बिजली व्यवस्था सही कराते हैं। जब इनसे बिजली व्यवस्था सही कराने की बात कही जाती है तो एक-दूसरे के ऊपर मामले को टालकर पल्ला झाड़ लिया जाता है और बरसात के मौसम में हम सभी ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं जिससे अंधेरी रात में कीड़े-मकोड़ों का भी भय बना होता है और ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि बिजली व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो हम सभी विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।

जब इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र नधिरा के अपर अभियंता महेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम बाहर से आकर नौकरी कर रहे हैं और जब हमारे लाईनमैन बिजली बनाने के लिए जाते हैं तो लोग झगड़ा करने लगते हैं इसलिए हमें डर बना रहता है कि हमारे लाईनमैनों को लोग मारपीट न दें। प्रर्दशन के दौरान लाल प्रताप, आनंद कुमार, गुलन राम,नारायण,विनोद कुमार, श्याम नारायण, गुलाब चंद,शशि शर्मा,शुभम, सत्यम गुप्ता, सुमित कुमार, विरेंद्र कुमार,सुरेश कुमार,सूर्यकांत,मनोज, कमलेश, बिरबल,अंजनी, श्याम सुंदर, प्रदीप कुमार, राम चरन,महेश, रिंकू,सत्येंद्र समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close