दिसम्बर 2019 से शुरू लगभग चालीस मीटर सीसी रोड 2020 जून तक नही हुआ पूरा।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द के राजस्व गांव बेउवां मे दिसम्बर से शुरू लगभग 40 मी.सीसी रोड आधे जून तक नहीं पूरा हो सका है।
बतादें कि उपरोक्त गांव में बाबूलाल के घर से रामयाद पासवान के घर तक सीसी रोड का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।जब इस सम्बंध में ग्राम प्रधान सुशील कुमार से कहा जाता है तो उनका कहना होता है कि हम इसके मालिक है जब हमारी मर्जी करेगी तो बनवाएंगे। हर समय नशे में धूत रहने के कारण झगड़ा झंझट भी करनें पर उतारू हो जाते हैं।
इसी प्रकार ग्राम विकास अधिकारी संतोष राव से बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि यह सरकारी काम है इसी तरह से होता है ज्यादा नेता गिरी करने की जरुरत नहीं है।अन्यथा जो हो रहा है वह भी नहीं होगा।दोनों की बातों से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।क्योंकि आधा अधूरा सीसी रोड मे गिट्टी बिछाई गई है जिसमें फिसल कर लोग गिर जा रहे हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल सीसी रोड पूर्ण कराते हुए दोषियों के बिरूद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।