अहरौरा में पत्नी ने किया आत्महत्या तो पति ने भी लगाई फांसी।

- संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने लगाई फांसी।
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी- सोनभद्र/सोनप्रभात
- अहरौरा में पत्नी ने आत्महत्या किया जिससे व्यथित होकर उठाया कदम।
दुद्धी तहसील के ग्राम बीड़र निवासी परमेश्वर कुमार कुशवाहा उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र राम पंखा उर्फ रामू ने पत्नी की मायके अहरौरा में आज दोपहर में आत्महत्या से व्यथित होकर आज सायंकाल स्वयं फांसी पर झूल गया ।
व्यवहार कुशल और पिता के जिम्मेदारियों को बड़े ही गंभीरता से ऊर्जा के साथ किराने की दुकान में युवक लगा रहता था। और कुछ दिनों बाद मेडिकल की दुकान खोलने कि तैयारी थी । पिता को लकवा मार दिया है, जिससे युवक के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी थी और शानदार तरीके से जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा था । परंतु मायके में पत्नी के आत्महत्या के बाद मानसिक रूप से व्यथित था।जिससे इतना बड़ा कदम उठाया। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी ।