अपराध चरम पर -: जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला।

- व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी लाया गया।
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम पकरी विंढमगंज में आज जमीन संबंधी विवाद को लेकर जमुना प्रसाद उम्र 44 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी जोरूखाड़ के ऊपर कुल्हाड़ी से दिनदहाड़े राम नरेश यादव एवं राम देनी समस्त पुत्र तुलसी निवासी जोरूखाड़ द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप घायल उपरोक्त शिकायत करता ने लगाया है।
ज्ञात हो कि जमुना प्रसाद के खेत में कब्जा के नियत से मोरंग गिराया जा रहा था , जिसका विरोध करने पर लोगों ने सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला सिर पर कुल्हाड़ी से किया गया , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुद्धी में लहूलुहान व्यक्ति को लाया गया । जिसका उपचार चिकित्सक संजीव कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे । जमीन संबंधी विवाद की घटनाएं आम बात हो गई है ।