कुदरी पुलिया के पास बालू लदा ट्रक फंसने से लगा घण्टों जाम।

लिलासी-सोनभद्र
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी
- इससे पहले भी फंस चुके हैं,कई ट्रक
- सोनप्रभात ने इस समस्या को लेकर पहले भी प्रमुखता से खबर चलाया था।
दुर्घटना का सबब बनता म्योरपुर- सागोबांध मार्ग, पहली बारिश ने ही बिगाड़ी सड़क की सूरत।
म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी मोड़ सांगोबांध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के बीच कुदरी पुलिया के पास शनिवार को ट्रक के गड्ढे में फसने से चार घण्टे से जाम लगा।
स्थानीय ग्रामीण हरिप्रसाद,ओमप्रकाश, अशोक दयाशंकर आदि ने बताया कि पिछले साल बनी सड़क ओवर लोड बालू लदे ट्रको के परिवहन से खराब होने लगी है ,कुदरी पुलिया के पास तीन फीट गड्डा हो गया है, लेकिन परिवहन विभाग इस ओर आंखे बंद किये हुए है।
आज शनिवार को लगभग दो बजे एक ट्रक गड्ढे में फस गयी जिससे आवागमन बाधित हो गया है। मांग उठाई की जिला प्रशासन तत्काल ओवर लोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाए।

इससे पहले भी मध्य रात्रि में कई ट्रक ड्राइवर खुद उस 3 फीट खड्डे को जुगाड़ से मरम्मत कर गाड़ी पार करते नजर आए है।