खलियारी बाजार जहां बारहों महीने रोड पर बहता है पानी।

- वेद व्यास सिंह मौर्य – खलियारी,सोनभद्र-सोन प्रभात
नगवां विकास खण्ड के खलियारी बाजार में गंदगी के अंम्बार के साथ बारहों महीने रोड पर पानी बहता है।बतादें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र की यह मुख्य बाजार है।यहां उत्तर प्रदेश व बिहार के लोग बाजार करनें के लिए आते हैं।
सबसे बड़ी बिडम्बना यह है कि रोड के दोनों तरफ नाली बनी हुई है लेकिन लोगों के लापरवाही के कारण बारहों महीने हैंडपंप का पानी रोड पर बहता है।साथ ही साथ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।बरसात के दिनों में रोड पर पूरी बरसात रोड पर पानी बहता है।जिले के हर बरिष्ठ अधिकारी खलियारी बाजार से गुजरते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देते।यहां के जनप्रतिनिधियों ने तो कभी ध्यान ही नहीं दिए।ऐसे में यहां के लोग काफी परेशान हैं।यहां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल पानी निकासी की ब्यवस्था कराने की मांग की है।