
मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र -: कोरोना से जंग जीत कर आया रिहन्द परियोजना बीजपुर का मरीज, परिजनों मे खुशी का माहौल।
सोनभद्र- सोन प्रभात
एस0के0गुप्त’प्रखर’
सोनभद्र एनटीपीसी रिहन्द परियोजना परिसर स्थित एक शरत सौरभ पुत्र अजय त्रिपाठी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसे जिला प्रशासन के मधुपुर के एल1 क्वारनटिन सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था । जिसका इलाज के पश्चात जाँच रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आया जिसे देर सायं को डिस्चार्ज कर दिया गया।
रिहन्द परियोजना के अपने आवासीय कमरे पर पहुचने पर परिजनों सहित आस पास के लोगो में ख़ुशी का माहौल ब्याप्त हो गयी । लोगो ने पुष्प वर्षा कर ख़ुशी का इजहार किया तथा उसके दीर्घायु की कामना की।
Live Share Market