मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सनसनी :- दिल्ली से सोनभद्र आया युवक कोरोना पॉजिटिव मिला, लगातार दूसरे दिन मिला रॉबर्ट्सगंज में केस।

सोनभद्र- सोन प्रभात
रॉबर्ट्सगंज में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना पोजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई। जैसा की पहले से ही आशंका थी, कि महानगरो खासकर दिल्ली व मुम्बई से लोग अपने गाँव लौटेगे तो साथ मे कोरोना भी लायेगे। ऐसा ही आज फिर नया कोरोना केस फिर मिला है। जैसा कि आप सबको पता है कि कल भी दो महिलाये कोरोना पॉजिटिव मिली थी। यह पूरा मामला रॉबर्ट्सगंज के हर्ष नगर का है। जांच रिपोर्ट आने मे चार दिन का वक़्त लग गया।
- 29 वर्षीय युवक मिला कोरोना पॉजिटिव।
- रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के हर्ष नगर का है निवासी।
- सोनभद्र 16 जून को नई दिल्ली के साकेत नगर से लौटा था।
- सैंपल 17 जून को कोरोना जाँच के लिए वाराणसी भेज गया था।
- आज आयी रिपोर्ट में हुई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि।
- स्वास्थ्य विभाग युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री जानने में जुटा स्वास्थ्य विभाग।
- रॉबर्ट्सगंज के हर्ष नगर को हॉट स्पॉट घोषित किया गया।