पुरानी पेंशन बहाली:- google फॉर्म भरने की अपील, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की सभी शिक्षकों से फॉर्म भरने की अपील ।

सोनभद्र – सोनप्रभात
अपील-
आप सभी के सहयोग से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ पिछले कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्षरत है परन्तु अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाया है।अब समय आ गया है कि हमें अपनी पूर्ण क्षमता के साथ अपने हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद करनी होगी ताकि हम सबका भविष्य सुरक्षित हो सके।इसके लिए सभी शिक्षक इस मुद्दे को ईमेल, फेसबुक व ट्विटर के ज़रिए हैश टैग #पुरानी पेंशन बहाल हो#के साथ सरकार तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा कि हम सभी लोगो को एक साथ अपनी आवाज को सरकार तक पहुचानी है। जिससे कि सरकार हमारी मांगों को मानने पर मजबूर हो जाये क्यों कि संघे शक्ति है और कहा कि “आज सोनभद्र में 500 पेंशन विहीन परिवार से संपर्क कर संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली तक संवाद और संघर्ष जारी रहेगा।”