पति की अनुपस्थिति का फायदा उठा आधा दर्जन लोगों ने महिला और उसके बेटे पर किया जानलेवा हमला।

उमेश कुमार, सोनप्रभात- बभनी।-
बभनी थानांतर्गत ग्राम पंचायत बभनी के टोला दरनखाड़ की निवासी एक महिला सबिता देवी उम्र 32 वर्ष,पति विजय कुमार गुप्ता निवासी पता बभनी ( दरणखाण ) व उसके बेटे आशीष कुमार पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी पता उपरोक्त दोनों माँ बेटो ने घर में अकेला पाकर अपने देवर द्वारा अन्य लोगो को बुलाकर जानलेवा हमला करने का गम्भीर आरोप लगाया है।
जिसमे महिला ने बताया कि मारपीट करने के कारण मुझे काफी चोट आई है मेरे साथ मारपीट करने यह लोग आये थे जिसमे मुख्य रूप से चिन्ता राम पुत्र सुमेर गुप्ता, सुशीला देवी पत्नी चिन्ता राम, श्याम पुत्र चिन्ताराम, निवासी चैनपुर, व देवर लालता प्रसाद पुत्र रुपनाथ, अनिता देवी पत्नी लालता प्रसाद निवासी पता उपरोक्त दरणखाण, आदि लोगो के द्वारा महिला के पति को घर से कही जाने के बाद अकेला होने का मौका पाकर आधा दर्जन लोगों की संख्या में अचानक जानलेवा हमला किया गया। जिसमे महिला के मुताबिक उसके देवर लालता प्रसाद के द्वारा अपने परिचित लोगो को मारपीट के लिए बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया गया हैं जिसमे महिला सविता देवी उम्र ( 32 ) वर्ष व आशीष कुमार उम्र ( 13 ) वर्ष के सिर में गहरी चोट लगी है। महिला ने बताया कि हमारा परिवार बहुत गरीब हैं जिसमे खेती मजदूरी करते हुए जीवन गुजारा कर रहे है लेकिन आये दिन इन लोगो द्वारा मारपीट किया जा रहा है जिससे मुझे डर लग रहा है और मेरा अभी तक कोई मुक्कमल उपचार तक कराने में असमर्थ हू जिससे प्रार्थिनी काफी चिंतित है।महिला ने बभनी थानाध्यक्ष को पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है जिसे लेकर क्या कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाती है अभी तक कुछ साफ नही हो सका है।
शिकायत कर्ता सविता देवी ने बताया कि यह घटना दो बजे दिन की है जब लाठी डंडे से हमला करने के बाद महिला ने बचाव करते हुए शोरगुल मचाया तब जाकर उनके चंगुल से आजाद हो सकी।
सोनप्रभात अपील करता हैं कि ऐसे महिलाओं से मारपीट कर उत्पीड़न कर रहे लोगो पर कोई ठोस कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की जानी चाहिए ताकि दुबारा ऐसी घटना पर रोक लग सके।