दुःखद -: दुद्धी खेल प्रेमी शोक में – टाऊन क्रिकेट क्लब दुद्धी के सचिव ” अच्छू भाई ” दुनियां से हुए रुख्सत।

- कल 24 जून दोपहर में सुपुर्द ए खाक होंगे खेल के पुरोधा अच्छू भाई ।
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र- “अंतर्राज्यीय टाऊन क्रिकेट क्लब दुद्धी ” को बुलंदियों तक पहुचाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सबके चहेते मिलनसार मृदुभाषी पूर्व सचिव अच्छू भाई नहीं रहे ।
मूल निवासी प्रयागराज जिले के रहने वाले अच्छू भाई म्योरपुर रोड दुद्धी में कठिन परिश्रम से इक छोटी सी दुकान चलाते थे , और दुद्धी में लगभग 40 वर्ष का सफर जिंदगी का 1 बच्ची और पत्नी के साथ उन्होंने बिताया। क्रिकेट जगत से लगाव होने के कारण आप टाऊन क्रिकेट क्लब का लंबे अरसे तक सचिव के पद पर रहे और दुद्धी में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुमूल्य योगदान दिया । सबके चहेते होने के कारण सभी ” अच्छू भाई ” के नाम से ही जानते थे ।बात उन दिनों की भी है जब स्वर्गीय राजाराम चौरसिया , बजरंग लाल उपाध्याय एडवोकेट सरीखे लोगों के संगत और क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष उन दिनों पूर्व चेयरमैन गोपालदास जायसवाल हुआ करते थे। आपसी तालमेल में कमेटी को काफी आगे सभी ने मिलकर बढ़ाया ,जिससे दुद्धी की जनता को अच्छा क्रिकेट देखने को मिला।
आज जब नित्य की भांति वह दुकान खोलने गए तो अंदरूनी तकलीफ महसूस होने के कारण समय से पूर्व दुकान बंद कर घर चले गए और सायंकाल सीने में दर्द की शिकायत मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी परिजनों द्वारा लाया गया। जहां जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर — ने हृदय गति रुक जाने के कारण मृत घोषित कर दिया । इस बात की खबर लगते ही दुद्धी क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
संरक्षक रहे बजरंग लाल उपाध्याय एडवोकेट व टाऊन क्रिकेट क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोपालदास जायसवाल ,रामपाल जौहरी एडवोकेट ,रविन्द्र कुमार जायसवाल , सुमित कुमार सोनी , क्रिकेटर अनिल कुमार जायसवाल , सुनील कुमार जायसवाल , सलीम खान ,गौस मोहम्मद खान, इब्राहिम खान ,महबूब खान , पडडू खान ,काजू खान , शिवाकांत तिवारी ,आनंद कुमार चौरसिया , संजय कुमार गुप्ता , सुधीर कुमार अग्रहरि , इकबाल खान , संजय कुमार और तमाम सारे खेल प्रेमियों ने उनके गुजर जाने को लेकर अंतर्राज्यीय टाऊन क्रिकेट क्लब दुद्धी की अपूरणीय क्षति करार दिया , साथ ही शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की असीम शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की ।
स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी ने मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। जिसमें अध्यक्ष उपेन्द्र तिवारी ,महामंत्री जितेन्द्र चन्द्रवंशी ,रवि सिंह ,दैवी शक्ति ,चन्दन चौधरी ,अमरनाथ जायसवाल ,सेराज खान ,श्याम अग्रहरि आदि लोग शामिल रहे ।