मुख्य समाचार
39 मुख्य आरक्षी एवं 198 आरक्षीयों का तबादला

सोनभद्र-सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र में काफी अरसे के बाद एक साथ 39 मुख्य आरक्षी एवं 198 आरक्षीयों का तबादला श्री आशिष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है।
बतादें कि काफी अरसे से एक ही जगह पर तैनात आरक्षी मुख्य आरक्षियों में फेरबदल किया गया है।
कुछ आरक्षी मुख्य आरक्षी लाइन में भी महीनों से पड़े थे जिनमें फेरबदल कर नविन जगहों पर तैनात किया गया है।