खबर का असर – महिला से मारपीट करने वाले चार लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज।

- पीड़ित महिला ने अपने पति और बेटे के साथ दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के पास लगाया था न्याय की गुहार।
संवाददाता – उमेश कुमार,
ब्लॉक प्रतिनिधि -सोनप्रभात
बभनी, सोनभद्र।-
बभनी। विकासखंड अन्तर्गत थाना क्षेत्र के दरनखाड़ महिला को पुत्र के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी कि अचानक चैनपुर निवासी चिंताराम पुत्र रामसुमेर गुप्ता, सुशीला देवी पत्नी चिंताराम, श्यामू पुत्र चिंताराम, और दरनखाड़ निवासी अनीता देवी पत्नी लालता प्रसाद गुप्ता के द्वारा मारपीट लात घुसा डंडे से हमला किया गया था। जिसमें महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए दुद्धी विधायक के पास बेटे और पति संग पहुंचे थे।
जिसके बाद महिला की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसे ”सोनप्रभात लाइव ” ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित भी किया था।
आपको बताते चले कि उक्त महिला को घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट किया गया था।
जिसके बाद भी आरोपीयो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज न कर शांति व्यस्था को देखते हुए दोनों पक्षों को 151 के तहत चालान किया गया था।
“सोनप्रभात की टीम बभनी” ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद बभनी पुलिस हरकत में आई।और मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों पर भा.द.वी.1860 / 323,504 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।