मुख्य समाचार
दरवाजे पर खड़ी मोटर साईकिल चोरी।

सोनभद्र – सोनप्रभात
संवाददाता– वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द रोडपर बिती रात दरवाजे पर खड़ी मोटर साईकिल चोरों ने चुरा लिया है।गुरुवार– शुक्रवार की रात अरविंद जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल के दरवाजे पर पैशन प्रो मोटर साइकिल जिसका नं.यूपी 64 क्यू 4891 खड़ी थी।गाड़ी लाक करके रोजाना वहीं रहती थी।पता नहीं कब चोरों ने हांथ साफ कर दिया।सुबह उठने पर देखा कि गाड़ी गायब है।काफी खोजबीन करनें के बाद पता नहीं चला तो थाना रायपुर में तहरीर दी गई है।