घर की पुरानी दिवाल गिरने से वृद्ध की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

उमेश कुमार , बभनी- सोनभद्र
ब्लॉक बभनी प्रतिनिधि संवाददाता सोनप्रभात।-
- मामला बभनी थानाक्षेत्र के अंतर्गत के राजासरई गांव का।
बभनी। थानाअंतर्गत ग्राम पंचायत राजसरई निवासी बैजनाथ गोड़ पुत्र जद्दु गोड़ उम्र 66 वर्ष की दीवाल में दबने से मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ पुत्र जद्दु उम्र 66 वर्ष निवासी राजसरई थाना बभनी शनिवार को दोपहर 12 बजे अपने घर के पिछले हिस्से की साफ सफाई व मरम्मत कर रहा था। तभी कार्य के दौरान दीवाल गिर गई जिससे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनो ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद जब पिछले हिस्से की ओर ध्यान दिए तब पिछले हिस्से की दीवाल गिरी हुई थी। तब जाकर आनन फानन में दीवार की मिट्टी को हटाया गया लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
परिजनों द्वारा घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी गयी सूचना पाकर बभनी थाने के उपनिरीक्षक श्रीकांत घटनास्थल पर पहुचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।