मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र-: एक साथ चार कोरोना पाजिटिव,संख्या 38 ,हड़कंप।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
जिले में एक साथ चार मरीज कोरोना पाजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।अब मरीजों की संख्या 38 पहुंच गई है।पहला मरीज पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पूरना जीम बेलखुरी,दुसरा मरीज वार्ड नं.1हरिजन बस्ती घोरावल,तीसरा चौथा मरीज लोहरा सुकृत नहर के पास।
स्वास्थ्य विभाग की टीम हाटस्पाट घोषित कर गांव को सील कर दिया है।48 घंटे के लिए सीएमओ आफिस भी सील कर दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेवल हीस्ट्री खंगालने में लग गई है।इसकी पुष्टि एस.के उपाध्याय मुख्य चिकित्साधिकारी ने की है।