October 18, 2024 8:30 AM

Menu

यूपी बोर्ड परीक्षा-: सरकार के मदद व श्रुति लेखक के सहयोग से दिव्यांग ने भरी हौसलों की उड़ान।

दुद्धी- सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 निवासी नागभूषण उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट वह माता संगीता वर्मा (सुपरवाइजर) ब्लॉक दुद्धी के प्रथम सुपुत्र ने सरकार के उपक्रम दिव्यांग को शैक्षिक उत्थान के लिए और प्रतिभा का समुचित उपयोग के तहत दिव्यांग जनों को जो हाथ से नहीं लिख सकते हैं , उनको सरकार के द्वारा श्रुति लेखक के सहयोग से मुद्रित संकलन का मूल्यांकन के आधार पर दिव्यांग नागभूषण के हौसलों को मानो पर लग गया हो। आगे बढ़ने की चाह और माता-पिता के सपनों को साकार करने की लालसा अगर जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं । समय से पूर्व जन्में सेरेब्रल पाल्सी (मानसिक पक्षाघात) के शिकायत नागभूषण इंटरमीडिएट के एग्जाम में 58% अंक पाकर अपने हौसलों को उड़ान देते हुए सरकार के उपक्रम का लाभ लेने के लिए सोन प्रभात न्यूज़ दुद्धी को दिए बयान में दिव्यांग जनों को प्रेरित किया ।

ज्ञात हो कि माता पिता के द्वारा इलाज के लिए हर संभव कोशिश की सफलता समुचित नहीं मिलने पर परिस्थिति को अवसर में बदलने का जज्बा लिए अपने लाल को कभी दिव्यांग होने का एहसास तक नहीं होने दिया । सरकार के उपक्रम का दिव्यांग जनों के अभिभावक लाभ लें और उनके प्रतिभा का समुचित उपयोग कर उपेक्षा और हीन भावना से दूर राष्ट्र के निर्माण में जी जान से जुड़ जाएं संगीत के शौक रखने वाले नागभूषण हरिश्चंद्र गौरव सिंहा इंटरमीडिएट कॉलेज कचनारवा से विज्ञान वर्ग के बायो ग्रुप से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किया है । इस बात का श्रेय दिव्यांग नागभूषण में अपने माता पिता और दादा व श्रुति लेखक बसंत कुमार यादव को इसका पूरा श्रेय दिया है ।

स्वर कोकिला ” भारत रत्न लता मंगेशकर ने क्या खूब कहा है ” तरक्की अपने दम पर हासिल की जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं ” तरक्की को चाहिए एक नजरिया जो माता पिता के द्वारा नागभूषण कुशवाहा को मिला यूं ही सफर जिंदगी का कटे सोन प्रभात न्यूज की ढेर सारी शुभकामनाएं , और दिव्यांगजन के अभिभावक इस योजना का लाभ उठाएं।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On