मुख्य समाचार
ब्रेकिंग- नौडीहा का बाइकसवार अनियंत्रित होकर लिलासी में गिरा, बेहोश

लिलासी- सोनभद्र- आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत लिलासी गांव के राजा चन्डोल इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर गिर गया। मौके पर स्कूल परिसर में शादी हो रही थी जिससे उपस्थित शादी परिसर में सोनप्रभात के एडिटर आशीष गुप्ता और अन्य लोंगो के द्वारा तुरन्त देखने के बाद युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र बलराम के रूप में हुई।
बरहपान निवासी युवक एंबुलेंस के आने तक बेहोश की हालत में था।