जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी निकला कोरोना पाजिटिव,दो दिन के लिए सी.एम.ओ.ऑफिस किया गया सील।

सोनभद्र – सोनप्रभात
सोनभद्र के लिए बहुत बुरी खबर है, आपको बता दें कि सोनभद्र में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं कल एक साथ 4 लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है।अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो चुकी है।आपको बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग का एक 29 वर्षीय कर्मचारी कोरोना सकारात्मक पाया गया है।जिसके मिलते ही सीएमओ ने 48 घंटे के लिए कार्यालय को सील कर दिया है।
इस दौरान कार्यालय को सेनीटाइज किया जाएगा।सोनभद्र फार्मेसी के मालिक और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।नेशनल चिकित्सालय भी होगा 14 दिनों के लिए सील।
सूत्रों की माने तो तीन रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र तथा एक घोरावल थाना क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमित मरीज पाए गए हैं । 24 जून को चारों मरीज के सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजे गए थे।जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सीएमओ द्वारा इसकी पुष्टि की गई।जिसमें सुकृत नहर के समीप लोहरा निवासी 32 वर्षीय पति व 26 वर्षीय पत्नी।घोरावल के हरिजन बस्ती निवासी एक 66 वर्षीय वृद्ध तथा बेलखुरी मोड स्थित पुरना जिम निवासी एक 29 वर्षीय युवक बताया गया है। सभी मरीजों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित L- 1 हॉस्पिटल भेज दिया गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री ट्रेस करने में लगी हुई है।राबर्ट्सगंज विकासखंड के पुरना जिम, लोहरा सुकृत नहर के पास तथा घोरावल विकासखंड के घोरावल वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती को सील किया गया।