दुद्धी कोतवाली में 52 पुलिसकर्मियों का कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया।

- दुद्धी- सोनभद्र , जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र- कोतवाली अंतर्गत आज कोरोना जांच का सेंपल लेेने सचल दस्ता की टीम थाना कोतवाली दुद्धी पहुंची और 52 पुलिसकर्मियों का करोना सैंपल जांच के लिए लिया गया।
ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना जनपद सोनभद्र में भी अपना पांव पसार रही है, जिसके मद्देनजर हर विभाग की जांच सरकार के पहल पर की जा रही है , जिससे संक्रमण के फैलाव को महामारी के स्तर तक फैलने से रोका जा सके।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह दुद्धी , एस आई लाल बहादुर बिंद , शमशाद खान , प्रेम शंकर मिश्रा, राम बचन यादव , छोटक यादव ,पीआरबी 112 तनवीर खान कांस्टेबल ,आरक्षी नीतू खरवार ,सुचेता भारती ,प्रिया खरवार ,लता सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, शिवम सिंह, 1 स्टॉफ नर्स, एम्बुलेंस जांच सचल दस्ते की टीम ने कोरोना जांच हेतु सेम्पल लिया।