अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर दुद्धी कोतवाली पुलिस ने भेजा न्यायालय

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 3 दिन पूर्व अपहरण की गई किशोरी को अपहरण के आरोपी के साथ आज सोमवार को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिन पूर्व क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण किए जाने की सूचना मिली थी।युवती की मां के तहरीर पर पुलिस ने आई पी सी 363,366 के तहत मामला दर्ज दोनों की तलाश में जुटी हुई थी, कि आज सोमवार को सुबह मुखबीर के जरिए सूचना मिली की अपहरण की हुई युवती और आरोपी एक साथ कहीं भागने के फिराक में है।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपने टीम के साथ रजखड़ तिराहे पर पहुंच कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर युवक आरोपी न्यायालय भेज दिया।जबकि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया है।