बच्चों का कॉलममुख्य समाचार
उत्तर प्रदेश:- कमेटी की रिपोर्ट, राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं हों निरस्त, छात्र प्रोन्नत होंगे।

सोनभद्र- सोनप्रभात
लेख – एस0के0गुप्त ‘प्रखर’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को उनके सरकारी आवास पर हुई बैठक में राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट पर विचार किया गया। कमेटी ने परीक्षाएं निरस्त कर विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत करने की सिफारिश की है।
माना जा रहा है कि सरकार कमेटी की रिपोर्ट पर सहमत है लेकिन इस पर अंतिम फैसला दो जुलाई को लिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पहली जुलाई को जारी होने वाली केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइड लाइन देखने के बाद दो जुलाई को फैसला लिया जाएगा।