मुख्य समाचार
बालू लदी ट्रीपर पलटी चालक लापता जांच में जुटी पुलिस।

- दुद्धी, सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र जाबर पेट्रोल टंकी के पास बालू लदी ट्रीपर अज्ञात कारणों से अपना संतुलन खोने के कारण सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
मौके पर ड्राइवर नहीं था। अवैध खनन से सम्बंधित मामले की जन में चर्चा होती देखी गयी। मामले की जांच में स्थानीय कोतवाली पुलिस जुटी।