चोरी -: तीन ट्रैक्टरों से चोरों ने बैटरी उड़ाए।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में घर के सामने खड़ी ट्रैक्टरों से चोरों ने बैटरी पर विगत दिनों हाथ साफ किए । इस आशा की शिकायतें प्रार्थना पत्र मोटर मालिक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह को दिए प्रार्थना पत्र में चोरी की बात बताई है ।
एक-दो दिन पूर्व वार्ड नंबर 5 कि सुनंदा देवी एडवोकेट, धर्मपाल जयसवाल पुत्र गंगा प्रसाद वाहन संख्या यूपी 64 एएफ 9808 जयसवाल चक्र सुदर्शन जयसवाल पुत्र बेचरा राम ट्रैक्टर वाहन संख्या up 64 एफ 90 15 एक ही रात तीनों ट्रैक्टरों से बैटरी देर रात चोरों द्वारा उड़ा दिए जाने से मोटर मालिक के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं ।
समय रहते इस पर काबू किया जाए अन्यथा उचक ओके मन बढ़ जाने का खौफ मोटर मालिक को सता रहा है । शिकायती प्रार्थना पत्र मिलने के साथ ही थाना कोतवाली दुद्धी मामले की जांच पड़ताल में जुटी , जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।