gtag('config', 'UA-178504858-1'); विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर दुद्धी तहसील अंतर्गत पौधरोपण का कार्य उल्लासपूर्वक किया गया - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर दुद्धी तहसील अंतर्गत पौधरोपण का कार्य उल्लासपूर्वक किया गया

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

 

दुद्धी सोनभद्र विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुद्धी खंड विकास अंतर्गत कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुद्धी के प्रबंधक प्रेम प्रकाश , बैंक कर्मचारी गण, सुरेंद्र नाथ प्रधान जी (सुरक्षाकर्मी भारतीय स्टेट बैंक दुद्धी )तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल तिवारी जी के कर कमलों द्वारा महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुद्धी के परिसर में पौध रोपण का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत गुलाल झरिया नवनिर्वाचित प्रधान त्रिभुवन यादव ने ट्री गार्ड के साथ फलदार व पीपल नीम बरगद पौधरोपण आदि का सपरिवार मिलकर पौधरोपण किया।

भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नितिन जी डी सीएफ के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, डायरेक्टर संजू तिवारी, दशरथ प्रसाद,मनीष कुमार आदि लोगों ने भी वृक्षारोपण किया।

वैश्विक महामारी करोना ने वृक्षों की महत्ता ऑक्सीजन उत्पन्न करने और प्रकृति का सामंजस्य बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाने में पृथ्वी जगत की उपयोगिता को दर्शाया है जिसका प्रभाव इस बार विश्व पर्यावरण दिवस पर भी देखने को मिला, तमाम सारे लोगों ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानकर पौधरोपण में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।

साथ में ग्राम प्रधान मल्ददेवा प्रतिनिधि निरंजन कुमार जयसवाल, प्रभाकर प्रजापति, सोनू जयसवाल ने भी पौधारोपण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close