gtag('config', 'UA-178504858-1'); निंदनीय-: अवैध खनन कर्ता द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार, स्वतंत्र पत्रकार समिति ने की कड़ी निंदा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

निंदनीय-: अवैध खनन कर्ता द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार, स्वतंत्र पत्रकार समिति ने की कड़ी निंदा।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात

सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील  में खननकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है। ये अवैध रेत का चोरी के काम को भी सीनाजोरी से अंजाम दे रहे है ,इनके हरकतों से यह साबित होने लगा है,  कि कही ना कही से इनके ऊपर आकाओं का संरक्षण प्राप्त है।

ऐसा ही वाकया आज कोतवाली क्षेत्र के दुमहान चौराहे पर हुआ,अवैध खनन और रेत का बेख़ौफ़ परिवहन होने की सूचना पर जब पत्रकार ने आज शाम उक्त स्थल पर गुजर रहे ट्रैक्टर का फ़ोटो लेने लगे तो ,ट्रैक्टर चालक ने इतने में अपने गुर्गों को बुला लिया और पत्रकार से दुर्व्यहार कर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात करने लगा।

पत्रकार से खननकर्ताओं ने कहा कि यह सब कोतवाली के कारखास के अनुमति पर ही हो रहा है।मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है, जिस पर कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने अवैध खननकर्ताओं पर उचित कार्रवाई का भरोसा दे कोतवाली के एसआई को मौके पर रवाना किया है।अब देखना यह है कि उक्त खनन कर्ताओं पर क्या कार्रवाई होती है।बता दे कि अभी 3 दिन पहले एक टिपर पलटने पर खबर कर रहे पत्रकारों से भी दुर्वव्यहार किया गया था।उधर कोतवाली के कारखास दिनेश पटेल का कहना है कि अवैध ट्रैक्टर के परिवहन से उन्हें कोई मतलब नहीं है,ट्रैक्टर वाला झूठ बोल रहा है।

स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र तिवारी , महामंत्री जितेन्द्र चन्द्रवंशी ,रवि सिंह , दैवी शक्ति ,चन्दन चौधरी ,श्याम अग्रहरि ,प्रमोद कुमार ,सेराज खान ,अमरनाथ जायसवाल ,आदि मीडिया कर्मियों ने ऐसे लोगो पर कार्यवाही की मांग की है ।

 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close