gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र–: एक साथ पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 48 - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारस्वास्थ्य

सोनभद्र–: एक साथ पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 48

  • राहत – 34 केस रिकवर हो चुके हैं।
  • जिले में ज्ञात 14 एक्टिव केस। 

सोनभद्र – सोन प्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य 

सोनभद्र जिले के घोरावल नगर पंचायत में एक साथ पांच कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी मच गया। बतादें कि घोरावल नगर पंचायत में कार्यरत एक कर्मचारी का टेस्ट पाजिटिव मिला है।नगर पंचायत में डेली वेज पर काम करनें वाले तीन लोग पाजिटिव हैं।वहीं एक ग्रामीण भी पाजिटिव मिला है।कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 48 हो गई है।जिसमें 34 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

इस समय एक्टिव केस 14 लोगों का इलाज चल रहा है।स्वास्थ्य विभाग संक्रमित क्षेत्र को हाटस्पाट करनें में जुट गया है।संक्रमितों के संम्पर्क मे आए लोगों की खोज की जा रही है।

Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today