अपडेट-: घर के अंदर युवक ने फांसी लगा कर दे दी जान।

डाला-सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी- सोनप्रभात
चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महेश (35 )पुत्र बलदेव निवासी चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा स्टेशन के पास का रहने वाला है । मृतक के पिता बलदेव ने बताया कि लड़का डाला में काम किया करता था कल शनिवार को काम को पैसा मिलने के बाद शराब पीकर रात के लगभग 2 बजे के करीब घर मे आया और खाना खा कर सोने के लिए घर मे चला गया। और दरवाजा बंद कर लिया रविवार की सुबह देर तक दरवाजा न खुलने से ग्रामीणों द्वारा 112 को सूचना दी गयी ।
जिससे 112 पुलिस के मौजूदगी में दरवाजा की कुंडी उखाडां गया तो देखा कि मृतक अपने ही शर्ट को गले में बांधकर घर की बडेर से लटका हुआ है। पुलिस की मौजुदगी में शव को उतार लिया गया व पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।