अपडेट- महुआ के पेड़ में गमछा के सहारे लटक कर लगाई फांसी।

डाला -सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्रामपंचायत के टोला जुड़वानी में एक युवक ने महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर दे दी जान प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मोतीलाल (31)पुत्र लालमन शनिवार को ही अपने ससुराल से घर वापस आया था परिजनों के अनुसार मृतक खाना खा कर अपने पाहि पर सोने के लिए निकला था ।
रविवार के सुबह में घर के लोग जब शौच के लिए जा रहे थे तो देखा कि घर से लगभग 80 मीटर की दूरी पर मृतक को पेड़ के पास पाया जिसमे गमछा का कुछ भाग पेड़ में बंधा था तो कुछ भाग गमछा का गर्दन में बंधा पाया गया। ऐसे में ग्रामीणों ने शंका जताया कि हादसा सन्देह पूर्ण है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो परिवार के लोग का रो-रोकर हाल बेहाल है।