मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र -: कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, एक साथ 20 पॉजिटिव मिले, संख्या हुई 71

- जिले में एक्टिव केस की संख्या 36
- जिला कारागार के 17 में 9 कैदी और 8 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित।
सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले मे एक ही साथ 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कुल 250 लोगों का स्लैब जांंच के लिए गया था।सोमवार को आये रिपोर्ट में 20 लोग पाजिटिव पाए गए।
जिसमे जिला कारागार के 9 कैदी,8 पुलिस कर्मी,जिला अस्पताल का एक लैब टेक्निशियन,खान विभाग का एक ड्राइवर,लोहरा गांव का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित की संख्या 71 हो गई है। जबकि एक्टिव केस 36 है।जिसकी पुष्टि डॉ0 एस.के.उपाध्याय जिला चिकित्साधिकारी ने की है।