मुख्य समाचार
प्रकृति का प्रकोप -: आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 3 घायल

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी- सोनप्रभात
- आकाशीय बिजली से तीन की मौत तीन घायल ।
- परिवार में मचा कोहराम,तीनो एक ही कुुुल(परिवार) के बताए जा रहे।
- घटना हाथीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेल्हथि के टोला रजनी की।
- बीती रात 7 बजे के करीब तेज गरज बारिश के साथ गिरा आकाशीय बिजली।