रेणुकूट-: शिवापार्क दुर्गा मंदिर ,देवालयों पर कोरोना वायरस के कारण नही दिखी भीड़।

रेनुकूट- सोनभद्र
एस0के0गुप्त’प्रखर’- सोनप्रभात
सावन के पहले सोमवार को महादेव के मंदिर पर पूजन अर्चन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं,कोरोनावायरस को देखते हुए कम मात्रा में श्रद्धालु दर्शन के लिए निकले हैं, सुबह 5:30 बजे से मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है और दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मास्क लगाने का भी लोगो से अनुरोध किया जा रहा है।
नागेश्वर नाथ शिवा पार्क दुर्गा मंदिर के पुजारी मनदीप गोस्वामी ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार भक्तो की संख्या काफी कम है। जो भक्त आ रहे है वो पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस अर्थात देह से देह की दूरी का पूरी तरह से पालन कर रहे है।
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से मंदिर के सेवादारो द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाते हुए लाइन लगवाई जा रही है।इसके बाद पांच-पांच लोगों को शिवापार्क दुर्गा मंदिर पर महादेव का दर्शन करने के लिए भक्त जा आ रहे है सबसे खास बात यह है कि जो श्रद्धालु मास्क लगाकर या गमछा लपेटकर नहीं आ रहे है उसे पूजन करने के लिए मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है ।