सांसद निधि से बन रहा शौचालय अधर में लटका।

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि
डाला बस स्टैंड एवं शहीद स्थल पर सांसद छोटेलाल खरवार के सौजन्य से सांसद निधि द्वारा यात्री शेड व शौचालय का शुभारंभ तो किया परन्तु आज के समय मे अधर में लटका रहा है।
आपको बताते चलें कि डाला शहीद स्थल पर यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था नही होने के कारण दूर दराज से आये यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था । जिसे स्थानीय समाज सेवियों द्वारा सांसद छोटेलाल खरवार से शहीद स्थल पर समुचित व्यवस्था को देखते हुते बात रखने के उपरांत ही सांसद द्वारा अपने निधि से डाला बस स्टैंड एवं शहीद स्थल पर यात्री शेड व शौचालय का निर्माण कार्य चालू कराने की अनुमति दे दी गयी । जो अर्ध निर्मित रूप में आज अधर में लटका रहा है ।
इस सम्बंध में सम्बन्धित जे.ई. हरिशंकर पटेल से डाला शहीद स्थल पर बन रहे यात्री शेड शौचालय निर्माण के अधर में लटके रह जाने के बारे में जानकारी ली गयी तो पता चला कि जितना धनराशि आयी थी वह समाप्त हो गयी है । अब लगभग 7 दिन से 10 दिन के अंदर दूसरी क़िस्त आ रही है जिसमे कार्य को पूरा करा दिया जाएगा।