मोबाइल की दुकान में चोरी, नगदी सहित किमती मोबाइल गायब।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में जायसवाल मोबाइल की दुकान में मंगलवार/बुधवार की रात्रि में चोरों ने किमती मोबाइल सहित 40 हजार रुपए पर हांथ साफ कर लिया।
बतादें कि खलियारी बाजार में विमलेश जायसवाल की जायसवाल मोबाइल के नाम से दुकान है।मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे अपनी दुकान बंद कर गांव मे स्थित मकान में सोने चले गए।सुबह जब अपनी दुकान खोले तो देखा कि किमती मोबाइल मे वीवो की तीन, समसंग की सात,लावा की सात मोबाइल एवं जीओ की आधा दर्जन मोबाइल गायब है।साथ ही 40 हजार रुपए नगद भी गायब है।घर के पीछे जाकर देखा तो दरवाजा टुटा हुआ था।
दुकानदार विमलेश जायसवाल ने लिखित शिकायत थाना रायपुर में दिया है।पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है।खलियारी बाजार में तो दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं लेकिन आज तक किसी का खुलासा नहीं हो पाया है।सब जानते हुए भी मामला रफादफा हो जाता है।देखना यह है कि इस एक लाख से अधिक की चोरी का खुलासा हो पाता है कि नहीं।